L19/Latehar : लातेहार के कोयला कारोबारी राजेंद्र साहू की हत्या की जिम्मेवारी नक्सली संगठन टीएसपीसी (तृतीय संगठन प्रस्तुती कमेटी) ने ली है। संगठन के दक्षिण छोटानागपुर जोनल कमेटी की तरफ से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह बातें कही गयी है। जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि कारोबारी राजेंद्र साहू ने टीएसपीएस संगठन के पैसे का गबन किया था, इसलिए यह कार्रवाई की गयी है। संगठन के पैसे को लेकर कारोबारी की तरफ से किसी तरह की मदद नहीं की जा रही थी और संगठन के प्रमुख नेताओं की बातों का उल्लंघन किया जा रहा था।
संगठन की तरफ से हथियार खरीदने के लिए कारोबारी को एक करोड़ रुपये दिये गये थे, पर उस राशि का गबन कर लिया गया। कारोबारी की पिछले दिनों लातेहार में गोली मार दी गयी थी। इलाज के क्रम में रांची के मेदिका अस्पताल में इनका निधन हो गया था और इनके समर्थकों ने लातेहार और बालूमाथ में बंद बुला कर कई वाहनों को आग लगा दी थी। इसमें संतोष उरांव नामक व्यक्ति की बोलेरो वाहन भी आग के हवाले कर दी गयी थी। संगठन की ओर से संतोष उरांव के वाहन को नुकसान पहुंचनेवालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में लगी हुई है।