L19/PALAMU : पलामू के टाइगर रिजर्व ने बाघ के हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया हैं। उसे राजधानी के रिम्स में भर्ती कराया हैं। यह मामला शुक्रवार की शाम का हैं, जब छिपादोहर पूर्वी क्षेत्र के चुंगरु गाँव के अंतर्गत कोरवामड़ई जंगल में बाघ ने एक युवक पर हमला कर दिया। वन विभाग की 7 टीम को बाघ की तलाश में लगाया गया हैं। 7 टीमो में कुल 40 वनकर्मी है।
शंकर पासवान जो बेतला के रेंजर हैं, उन्होंने इस बात की पुष्टि की हैं कि हमला बाघ ने ही किया हैं। उन्होंने बतया कि छिपादोहर पूर्वी की कोरवामड़ई जंगल में शुक्रवार की शाम बाघ ने युवक पर हमला किया था। लोगो को माईकिंग और पर्चा के मध्यम से सतर्क रहने को कहा जा रहा हैं।