L19/DESK : हुसैनाबाद के एनसीपी विधायक कमलेश कुमार सिंह के विरुद्ध दल-बदल का मामला नहीं बनता,उन्होंने एनसीपी के झारखंड प्रभारी प्रफुल्ल पटेल के निर्देशों का पालन किया है। उक्त बातें गुरुवार को विधानसभा के स्पीकर न्यायाधिकरण में कमलेश कुमार सिंह के विरुद्ध दायर दल-बदल संबंधी मामले की सुनवाई के दौरान उनके अधिवक्ता ने कही।
ज्ञात हो कि दल बदल मामले में स्पीकर न्यायाधिकरण में दर्ज मामले में गुरुवार को सुनवाई शुरू हुई,इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से दलील पेश की गई। शरद पवार गुट के एनसीसी के महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य जितेंद्र अवहद के अधिवक्ता ने कहा कि विधायक कमलेश कुमार सिंह का व्यवहार पार्टी के निर्देशों के खिलाफ है। ऐसे में उन पर दल-बदल का मामला बनता है।
कमलेश कुमार सिंह की ओर से पक्ष रखते हुए कहा गया कि उन्होंने पार्टी के निर्देशों का अनुपालन किया है। उन पर दल-बदल का मामला नहीं बनता है। शरद पवार की ओर से अधिवक्ता ने कहा कि पिछले दो जुलाई को एनसीपी के कुछ विधानसभा सदस्य अजीत पवार गुट के साथ चले गए।