L19 DESK : मौसम विभाग ने झारखंड के मौसम को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग की अनुसार मंगलवार 28 मार्च को राजधानी के दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य इलाको में गर्जन के साथ हल्के बारिश होने की संभावना जताई है। राज्य में अगले 2-3 दिनों में अधिकतम तापमान में किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है । हांलाकि इसके बाद अगले दो दिन इसमें धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की संभावना हो सकती है।
मौसम विभाग ने लोगों को सतर्कता बरतने को कहा है और सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी है । झारखंड के दक्षिणी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ वर्षा, वज्रपात और ओलावृष्टि की भी हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी । इसके बाद 30 मार्च को भी वर्षा और वज्रपात होने की सम्भावना है। इस दिन राज्य के पूर्वी, पश्चिमी, उत्तर तथा निकटवर्ती मध्य भागों में हल्के गर्जन के साथ वज्रपात हो सकता है।
तेज हवा चलने की भी संभावना रही। जिसकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार होगी । मौसम विभाग के मुताबिक जारी पूर्वानुमान के अनुसार 29, 30,31 और 01 अप्रैल को आसमान में काले बादल छाये रहेंगे। मेघ, गर्जन के साथ वर्षा होने की भी आशंका है। वहीं 02 और 03 अप्रैल को आसमान मुख्यता साफ और मौसम शुष्क रहेगा।
बता दें कि मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी दे दी है की लोग सतर्कता बरते और सुरक्षित स्थान रहें ।