L19/Hazaribagh: हजारीबाग में प्रथम कुलपति सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान कुलपतियों व उनके प्रतिनिधियों से सुझाव आमंत्रित किये गये। सम्मेलन में मौजूद झारखंड के शिक्षा सचिव ने कहा कि राज्य में 3 हज़ार के आसपास शिक्षकों की भर्ती की तैयारी की जा रही है। इसके लिए नीतिगत अड़चनों को दूर कर लिया गया है। सब कुछ ठीक रहा, तो 6 माह के भीतर प्रक्रिया शुरू हो सकती है।
उन्होंने कहा कि यूजीसी की गाइडलाइन के अनुसार, 25 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक होने चाहिए। हमलोग फिलहाल 75 विद्यार्थी में एक शिक्षक रखने की तैयारी में जुटे हैं। भारत सरकार की “नई शिक्षा नीति” को सुचारू रूप से लागू करने की दिशा में कोशिश जा रही है। इसलिए इस सम्मेलन का आयोजन कराया गया। इस तरह के आयोजन प्रत्येक 3 महीने में किए जाएंगे। झारखंड शिक्षा सचिन ने कहा कि जो सुझाव आए हैं, उनपर गंभीरता से विचार किया जाएगा। साथ ही, इसका समाधान भी निकाला जायेगा। इस बीच प्रेस कॉन्फ्रेंस उच्च शिक्षा निदेशक गरिमा सिंह भी मौजूद थीं।