L19 DESK : झारखंड में फिलहाल JSSC-CGL का मामला सबसे ज्यादा चर्चा में है. एक ओर कई छात्र इसे रद्द और इसकी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं तो वहीं, इस परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों का डॉक्यमेंट वेरिफिकेशन भी हो गया है. वहीं, आज यानी 23 दिसंबर को JSSC-CGL परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों का एक डेलिगेशन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करने मुख्यमंत्री आवास पहुंचा है.
वहीं, बाकी के सफल अभ्यर्थी मोरहाबादी के बापू वाटिका में ही उपस्थित हैं. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि सफल अभ्यर्थियों का डेलिगेशन जो सीएम से मिलने पहुंचा है वो किस मुद्दों पर बात रखने गए हैं या सिर्फ उन्हें बधाई देने गए हैं.
रिजल्ट पर हाई कोर्ट ने लगाई है रोक
आपको बता दें कि JSSC-CGL परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगे है. सीएम हेमंत सोरेन ने सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं. इसी बीच झारखंड हाई कोर्ट ने रिजल्ट के प्रकाशन पर भी रोक लगा दी है.