L19 DESK : राजधानी रांची में स्कूल बसों, स्कूल वैन और ऑटो चालक नियमों को ताक पर रख धड्डले से मनमानी कर रहें हैं। दो दिनों पहले हीं डीटीओ ने परिवहन से जुड़े नियमों की जांच की थी और जिला परिवहन विभाग द्वारा सख्ती की गई थी। लेकिन इस सख्ती का कोई असर स्कूल बसों, स्कूल वैन और ऑटो पर पड़ता नहीं दिख रहा है। कई जगहों पर स्कूल बसों और ऑटो में ओवरलोडिंग देखी जा रही है। कई स्कूल बसों में क्षमता से अधिक बच्चों को भरा गया था और ड्राइवरों ने यूनिफॉर्म नहीं पहना था। नियमों को तार पर रख बस, ऑटो व वैन चालक बेखौफ सड़कों पर फर्राटा भरते रहे। कई अनफिट वाहन नोटिस मिलने के बाद भी सड़कों पर बिंदास चल रहे हैं। डीटीओ प्रवीण प्रकाश ने इसकी जांच की थी। उनकी चेतावनी के बाद भी ओवरलोडिंग व सुरक्षा के इंतजाम में कोई बदलाव नहीं आया। उन्होनें कहा था कि ‘स्कूल बसों की जांच की गई। जिन बसों में कमियां पाई गईं उन्हें नोटिस दिया गया है अगली बार से बसें जब्त की जाएंगी। स्कूलों में जाकर भी प्रशासन की ओर से अनफिट, बिना रोड टैक्स और सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है।