L19 : राजधानी रांची में शनिवार दोपहर के तीन घंटे तक बिजली नहीं रहेगी । इसे लेकर झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के वरीय प्रबंधक अश्विनी कुमार कच्छप ने जानकारी दी है ।
जिसमे बताया गया की दोपहर तीन बजे तक 33 केवी ग्रिड सब स्टेशन हटिया -1 में हाई लेवल आइसोलेटर संख्या -3 के आधे मेन बस सहित अन्य विद्युत उपकरणों की मरम्मत का काम किया जाएगा । जिसको लेकर शहर मे कुछ इलाकों में बिजली नही रहेगी ।
इसे लेकर दिन में तीन घंटे बिजली पूरी तरह से बाधित रहेगी। उक्त अवधि में ग्रिड सब स्टेशन हटिया -1 से निकलने वाली 33 केवी कांके, धुर्वा, अरगोड़ा और बेड़ो फीडर से बिजली आपूर्ति नहीं की जाएगी। निगम ने उपभोक्ताओं से खेद प्रकट किया गया है।