L19/Hazaribag : हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल पार्क के सालपर्ण जंगल से सटे लोटवा डैम में सात बच्चे डूब गए। डूबने से छह बच्चों की मौत हो गयी, जबकि एक को सुरक्षित बचा लिया गया है, जिसका नाम शानू कुमार है। सभी बच्चों के शव बरामद कर लिये गये हैं। इचाक पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर बच्चों की तलाश में जुट गयी। रेस्क्यू के बाद डैम में डूबे छठे बच्चे का शव बरामद कर लिया गया। बच्चे हजारीबाग शहर से लोटवा डैम घूमने आये थे और डैम में नहाने के लिए उतरे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर इस हादसे पर शोक प्रकट किया है।
डूबने वाले बच्चों में प्रवीण यादव ( पिता-द्वारिका यादव, दिपूगढा कनहरी ( स्थायी बनगांवा गौरइया करमा), शिवसागर (पिता-शंकर रजक, पेटो झुमरा), मयंक सिंह (पिता-अशोक सिंह, मटवारी) रजनीश पांडे( पिता – राजीव पांडे, ओकनी ), ईशान सिंह (पिता – मुकेश सिंह, इचाक भुसाय) और सुमित कुमार (पिता – विजय साव, रोमी पेलावल) शामिल हैं। जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता ने बताया कि माउंट एग्मोंट स्कूल, हजारीबाग के छात्र थे। सभी छात्र तीन बाइक पर लोटवा डैम घूमने गये थे। सबसे पहले दो बच्चे नहाने के लिए डैम में उतरे और इसी बीच दोनों डूबने लगे। जिसके बाद बचाने के लिए बाकी बच्चे डैम में कूद गए।. गोताखोरों को भी इसकी सूचना दी गई।