L19 DESK : पर्यटन, कला संस्कृति, खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड के अधिनस्थ झारखंड खेल प्राधिकरण, रांची द्वारा नव सृजित स्वीकृत सेंटर फॉर एक्सेलेंस एथलेटिक्स (एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र) हेतु बालक एव बालिका आयु वर्ग 16 से 22 वर्ष तक के सुयोग्य खिलाड़ियों के लिए दो दिवसीय चयन एसोसियेशन स्टेडियम, चाईबासा में संपन्न हो गया। जिसमें पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला के अनेकों राज्य एवम राष्ट्रीय स्तर के खिलाडि़यों ने भाग लिया।
चयन के अवसर पर ओलंपियन मनोहर टोपनो, समन्वयक, साझा, प्रशिक्षक हरेंद्र सिंह आवासीय प्रशिक्षक, चाईबासा। योगेश यादव – आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षक, साहेबगंज, प्रभात रंजन तिवारी, एथलेटिक्स प्रशिक्षक, हजारीबाग तथा नीरज राय, आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षक, चंदनक्यारी, बोकारो उपस्थित थे।
वहीं कोच सोना राम चंपिया,राहुल कुमार,कमल कुमार समेत आवासीय बालक फुटबॉल केंद्र के प्रशिक्षओ का सराहनीय सहयोग रहा। 11 मई बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, रांची में ट्रायल होंगे। अंतिम रूप से चयनित(बालक/बालिका) खिलाड़ियों को राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराया जाएगा।