इस संबंध में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य,चिकित्सा,शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने तैयारी पूरी कर ली गई हैं
L19/DESK : 11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर मंगलवार को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा सारथी ऑन व्हील जागरूकता रथ को रवाना किया जाएगा। यह कार्यक्रम विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री विश्व जनसंख्या दिवस राज्यस्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे साथ ही सारथी ऑन व्हील का फ्लैग ऑफ शहरी क्षेत्रों के लिए करेंगे। झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के इस कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ-साथ रांची के विधायक सीपी सिंह, रांची सांसद संजय सेठ भी मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन रांची के चाणक्य बीएनआर होटल में सुबह करीब 11 बजे से किया जाएगा।
इस कार्यक्रम को देखते हुए स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा परिवार नियोजन का पोस्टर भी जारी किया जाएगा, साथ ही, सीएचओ मैनुअल के बूकलेट का विमोचन भी होना है। इस आयोजन के दौरान परिवार नियोजन पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखायी जाएगी और नव दंपती को नई पहल किट सौंपा जाएगा।