दीपक
L19 DESK : राजधानी रांची के सबसे बड़े कारोबारी विष्णु अग्रवाल को जिला प्रशासन से भी प्रोटेक्शन मिल रही है। इसी का नतीजा है कि बरियातू थाना और सदर थाने में दर्ज की गयी दो प्राथमिकी को रफा दफा कर दिया गया। इस घोटाले में शामिल दो आरोपी फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के हिरासत में हैं। जिसमें अफ्सू खान उर्फ अफसर अली और इम्तियाज अहमद। भरत प्रसाद, लखन सिंह अभी भी इडी की गिरफ्तारी से बाहर हैं। पिछले दिनों इडी की छापेमारी भरत प्रसाद और लखन सिंह के यहां भी हुई थी, पर ये दोनों अपने आवास में नहीं मिले। सेना के कब्जेवाली भूमि मामले में इडी ने सात लोगों को गिरफ्तार कर रीमांड पर लिया है।
इडी ने चेशायर होम रोड की जमीन के सिलसिले में दर्ज प्राथमिकी को क्लोज करने की जानकारी हासिल कर ली है। इस जमीन पर उमेश गोप ने सीजीएम कोर्ट में कंपलेंट केस दर्ज की थी। इसमें फरजी जमीन मालिक राजेश राय, जमीन कारोबारी इम्तियाज अहमद, हजारीबाग के डीड राइटर भरत प्रसाद, कोलकाता के लखन सिंह, पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश के सहयोगी पुनीत भार्गव और कारोबारी विष्णु अग्रवाल को आरोपी बनाया गया था। कोर्ट ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ सदर थाना प्रभारी को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश भी दिया था।
सदर थाना पुलिस ने मामले पर क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करते हुए कह दिया कि यह मामला दीवानी है। इसके लिए पुलिस को कारोबारी विष्णु अग्रवाल की तरफ से उपकृत किये जाने की बातें भी सामने आ रही है। चेशायर होम रोड की यह जमीन विष्णु अग्रवाल ने पुनीत भार्गव से खरीदी है। इस जमीन की गलत जमाबंदी बड़गाई अंचल के तत्कालीन अंचल अधिकारी शैलेश कुमार, वर्तमान अंचल अधिकारी मनोज कुमार, हल्का कर्मचारी भानू प्रताप ने की थी। इडी ने इससे संबंधित सभी दस्तावेजों को जब्त कर उसकी फोरेंसिक जांच करा कर लिखावट की जांच करायी है।
विधि विज्ञान प्रयोगशाला ने अपनी रिपोर्ट में जमीन के सेल डीड में हेराफेरी करने की पुष्टि की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि संबंधित दस्तावेज में जमन मालिक के तौर पर जोड़े गये नाम मूल सेल डीड की लिखावट से अलग हैं। दस्तावेज में जोड़े गये अंश में सयाही भी अलग है। जानकारी के अनुसार सबसे पहले सेना के कब्जेवाली जमीन की खरीद बिक्री के गोरखधंधे की शिकायत उपेंद्र कुमार ने की थी। शिकायतवाद संख्या 4466 ऑफ 2022 के तहत बरियातू पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया, पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज नहीं की। वहीं चेशायर होम रोड मामले में 3111 ऑफ 2021 के कंपलेंट केस पर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज भी की गयी। पर मामले को रफा-दफा कर दिया गया। इडी अब इन सभी पहलुओं पर भी गिरफ्तार किये गये आरोपियों से पूछताछ कर रही है