L19/Koderma : कोडरमा जिले के चंदवारा प्रखंड के संजीवनी अकादमी में शुक्रवार को बच्चों को रूबेला और खसरा के टीके दिए गए और इसके फायदे बटीए गए । एमटीएस सुनिल कुमार पंडित की देखरेख में सीएचसी चंदवारा की टीम ने मिजिल्स रुबेला टीकाकरण अभियान चलाया। इस दौरान निदेशक सह प्राचार्य संजीव कुमार भी मौजूद थे। एनएम नीरा कुमारी ने सभी बच्चों को टीका लगाया । वहीं सहयोगी के रूप में सेविका कुमारी, संगीता सिंहा, सहायिका सुशीला देवी, शिक्षिका निशा वर्णवा़ल, विशाखा गुप्ता, संजना रजक आदि मौजूद रही ।
संजीव कुमार और एमटीएस सुनिल कुमार पंडित ने बच्चों को रूबेला-खसरा टीका के फायदे बताये। संजीव कुमार ने कहा कि यह एक संक्रमण बीमारी है। जो एक बच्चे से दूसरे बच्चों में आसानी से फैलता है। भारत सरकार ने खसरा और रुबेला जैसी बीमारियों को खत्म करने के लिए देशव्यापी अभियान शुरू किया है। इसी अभियान के तहत आज स्कूल परिसर में बच्चों को टीका लगाया गया ।