L19 DESK : रिम्स के अलग-अलग विभागों में पीएचडी करने के लिए फरवरी महीने में प्रवेश परीक्षा ली गयी थी। रांची विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेश पर शुक्रवार को परिणाम घोषणा कर दी गई है। रिम्स के विभिन्न विभागों में पीएचडी करने के लिए 25 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था । इनमें कम्युनिटी मेडिसिन, बायोकेमिस्ट्री, डेंटिस्ट्री, नर्सिंग, पीएमआर, न्यूरोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, सायकेट्री बॉयोस्टैटिसटिक्स और फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग समिलित है ।
इतने अभ्यर्थियों का इन विभागों में किया गया चयन
- कम्युनिटी मेडिसिन : 02
- बायोकेमिस्ट्री : 02
- डेंटिस्ट्री : 01
- नर्सिंग : 10
- पीएमआर : 01
- न्यूरोलॉजी : 02
- बायोटेक्नोलॉजी : 01
- माइक्रोबायोलॉजी : 02
- सायकेट्री : 01
- बॉयोस्टैटिसटिक्स : 02
- फॉरेंसिक मेडिसिन : 01