L19/Ramgarh : पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरमांझी द्वार खलारी रोड में डाड़ीडीह सरना उच्च विद्यालय के समीप अपराधी अमन साहू के गेंग द्वारा गोली से घायल हुए रामगढ़ एटीएस के डीएसपी नीरज कुमार की स्थिति अब खतरे से बाहर बताया जा रहा है। सोमवार रात 2:30 बजे तक मेडिका अस्पताल में चिकित्सकों ने उनके पेट की सर्जरी कर गोली निकाल दिया गाय था। मंगलवार सुबह 9:30 बजे के करीब उन्हें वेंटिलेटर से भी हटा दिया गया। बावजूद इसके उनको चिकित्सकों की गहन निगरानी में अगले 24 घंटे रखा जायेगा।
चिकित्सकों ने बताया है कि डीएसपी नीरज कुमार का बीपी- 108/61 दर्ज किया गया, जो सामान्य से थोड़ा कम है। वहीं पल्स रेट 101, रेस्पेरेशन रेट-14 और पेरिफेरल ऑक्सीजन लेवल 98% है. बुलेटिन के मुताबिक, मरीज पूरी तरह से कॉन्सियस है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। डीएसपी से मिलने रांची के आयुक्त मनोज जायसवाल और सीआइडी के एसपी कार्तिक एस भी मेडिका अस्पताल पहुंचे थे। उधर, घटना में घायल रामगढ़ के दारोगा सोनू साव की पैंट की जेब में रखे मोबाइल ने उन्हें बचा लिया। अपराधी द्वारा चलायी गयी गोली मोबाइल में लगी, जिससे उनका मोबाइल जल गया इस वजह से उनके जांघ में थोड़ा जख्म हुआ है। दोनों का स्थिति अभी ठीक बताया जा रहा है।