L19 DESK : राज्य में मानसून सक्रिय चल रहा है। राजधानी में रांची सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। इस बारिश से कई इलाकों का हाल बेहाल है। लगातार हो रही बारिश के कारण राजधानी के कई इलाकों में जलजमाव हो जाने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को एक जगह से दूसरे जगह जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि राजधानी के विभिन्न चौक चौराहों पर तालाब सा बन गया है। मेन रोड, बारियातू, रातू रोड सहित विभिन्न इलाके की सड़कें लगभग डूब गई हैं। उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर राज्य में दिख रहा है। राजधानी सहित राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश लगातार हो रही है। अगले 24 घंटे तक इसके और प्रभावी होने की उम्मीद है।
वहीं बारिश को लेकर मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में ऑरेंज तो कई जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें कि विभाग ने राज्य के 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं इस दौरान वज्रपात की भी आशंका जताई गई है।