L19/DESK : झारखण्ड में मानसून आयें 20 से 25 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक राज्य में औसत से भी कम बारिश हुई है। इधर बीते दो दिनों से रुक-रुककर हुई बारिश ने राजधानी में नालियों की स्थिति खराब कर दी है। ऐसी ही एक घटना रांची शहर के कांटा टोली वार्ड नंबर 13 के चुनवा टोली, बिरसा मुंडा बस स्टैन्ड, कांटा टोली का दक्षिणी भाग में देखने को मिल रही है, जहां रोड में नाली का निर्माण नहीं होने से आने-जाने वाले रास्ते में जल-जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। एक-दो दिन के कुछ ही मिनटों के बारिश ने इस इलाके के लोगों को समस्या में ला दिया है। लोगों ने बताया कि इस इलाके में रोड पर नाली निर्माण के लिए कई दफा नगर निगम, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, राज्यसभा सांसद महुवा मांजी, विधायक सीपी सिंह और उपायुक्त महोदय के यहाँ भी गुहार लगाई गई है,पर नाली निर्माण की समस्या को कोई सुनने वाला नही है। वहीं दूसरी ओर मुहल्लेवासियों ने शिकायत की है कि इस इलाके के वार्ड नंबर 13 के पार्षद पूनम देवी से भी कई बार इस संबंध में शिकायत की गई है,परंतु उसने भी अभी तक कोई उपयुक्त समाधान नहीं निकाली है।
इस संबंध में आज लोकतंत्र 19 की टीम ने इस इलाके में जाकर ग्राउंड रिपोर्टिंग की, जिसके तहत लोगों ने बताया कि इस इलाके में एक ही रास्ता है, जिसपर से 2000 से 3000 लोग रोज आना-जाना करते हैं। बारिश की वजह से इस रास्ते पर 500 मीटर लंबा रोड में पानी जमा हो गया है, साथ ही नाली नहीं होने से लोगों के घरों मे भी पानी घुसता रहता है। इसके अलावा लोगों ने बताया कि सुबह-सुबह बच्चों को इसी रास्ते से स्कूल जाना-आना होता है, पानी जमाव के कारण बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ,कभी अचानक किसी की तबीयत खराब होने पर रिक्शा-ऑटो इस रास्ते में आने से मना करते हैं, जिस कारण मरीजों को अस्पताल ले जाने-आने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में लोगों ने नगरनिगम से इलाके में उत्पन्न रास्ते में जल जमाव के समस्या के समाधान हेतु जल्द उपाय निकालने की अपील की है।