L19 DESK : झारखंड से दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों को इंडियन रेलवे ने चौका दिया है। धनबाद से काटपाडी होकर जाने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अब धनबाद के बदले बरौनी से चलने वाली है । धनबाद से ट्रेन चलने से बोकारो, रांची समेत झारखंड के बड़े हिस्से को वेल्लूर पहुंचने की सुविधा होगी। रेलवे के इस फैसले से इलाज कराने वेल्लूर जाने वाले मरीजों कोबहोत परेशानी का सामना करना होगा।
झारखंड के यात्रियों को सीटें मिलने पर हो सकती है मुश्किल
बरौनी से चलने से पहले से ही भर जाएगी , जिससे झारखंड के यात्रियों को सीट मिलना काफी मुश्किल होगा। रेलवे ने एक अप्रैल से धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल को बरौनी से चलाने की घोषणा कर दिया है और साथ ही दोनों ओर से टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। अब हर रविवार को चलने वाली ट्रेन बरौनी से शनिवार को ही चलेगी।
धनबाद से अंतिम फेरा लगाएगी ट्रेन 26 मार्च को
धनबाद से दक्षिण भारत के लिए स्पेशल ट्रेन की शुरुआत 25 दिसंबर से हुई थी। पहले इस ट्रेन को धनबाद से एर्नाकुलम तक चलाया जायगा ।
कुछ फेरों के बाद एर्नाकुलम से हटाकर धनबाद से कोयंबटूर तक स्पेशल ट्रेन चलने लगी। रेलवे ने धनबाद-काेयंबटूर स्पेशल ट्रेन को 26 मार्च तक चलाने की घोषणा की है। 26 मार्च को ट्रेन धनबाद से अंतिम फेरा लगाएगी।
इस तरह से होगा ट्रेन का टाइम टेबल
- 03357 बरौनी – कोयंबटूर स्पेशल एक अप्रैल से 25 जून तक बरौनी से चलेगी। शनिवार देर रात 11:45 पर बरौनी से खुलकर जसीडीह, धनबाद, बोकारो, रांची होकर मंगलवार अलसुबह 4:00 बजे कोयंबटूर पहुंचेगी।
- 03358 कोयंबटूर – बरौनी स्पेशल पांच अप्रैल से 28 जून तक चलेगी। कोयंबटूर से मंगलवार देर रात 12:50 पर खुलकर रांची, बोकारो, धनबाद व जसीडीह होकर शुक्रवार सुबह 6:00 बजे बरौनी पहुंचेगी।