L19 DESK : झारखंड विधानसभा में मंगलवार को दो निजी विश्वविद्यालय से संबंधित विधेयक पारित कराया गया । इन विधेयक में दुर्गा सोरेन विश्वविद्यालय 2023 और जैन विश्वविद्यालय विधेयक 2023 शामिल हैं। सरकार की तरफ से जब दोनों विश्वविद्यालयों का विधेयक लाया जा रहा था, तब भाजपा विधायक वेल में नारेबाजी कर रहे थे।
सदन में भाजपा विधायक मनीष जायसवाल, मुख्य सचेतक विरंची नारायण, विधायक अनंत ओझा, अमित मंडल, भाकपा माले विधायक विनोद सिंह ने कहा कि निजी विश्वविद्यालयों को लेकर झारखंड विधानसभा की एक समिति बनायी गयी है, जो 16 निजी विश्वविद्यालयों की आधारभूत संरचना विकसित करने के मामले में रिपोर्ट देगी।
इसके बाद ही नये निजी विश्वविद्यालय को खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए थी। प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने विधानसभा सदस्यों की मांग इस बात को लेकर अनसूनी कर दी कि दुर्गा सोरेन विश्वविद्यालय और जैन विश्वविद्यालय के खुलने से उच्चतर शिक्षा में नामांकन की दर 17 फीसदी से अधिक हो जायेगी। उच्चतर शैक्षणिक संस्थानों में नामांकन की दर राष्ट्रीय औसत 23 फीसदी से काफी कम है।