L19/Dhanbad : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (गुरुवार) 71 हजार नवनियुक्त कर्मचारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इसे लेकर डीआरएम सभागार में रेलवे की ओर से रोजगार मेला का आयोजन किया गया है।
सुबह 10.30 बजे कार्यक्रम शुरू होगा। रोजगार मेला के दौरान धनबाद रेल मंडल के पांच विभागों के 239 नये कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा जायेगा। इसमें केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल होंगी।
रेलवे में ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, वरिष्ठ वाणिज्यिक लिपिक सह टिकट लिपिक, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टोनोग्राफर, कनिष्ठ लेखापाल, डाक सहायक समेत इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स सहायक, सीनियर ड्राफ्ट्समैन, जेई, सुपरवाइजर, सहायक प्रोफेसर, शिक्षक, पुस्तकालय अध्यक्ष, नर्स, पीए, एमटीएस आदि पदों पर कर्मियों की नियुक्ति होनी है।