L19/Ranchi : राज्य सरकार की ओर से ग्राउंड वाटर बोर्ड बनाने की तैयारी की जा रही है। जलस्तर के लगातार नीचे जाते स्तर को लेकर इससे निबटने के उपाय को लेकर विचार विमर्श की जा रही है। जारी विधानसभा बजट सत्र में विधायक प्रदीप यादव ने जल संकट के निराकरण को लेकर सरकार की तैयारियों के ऊपर सवाल पूछा था। उनका सवाल था कि कई जिलों में ग्राउंड वाटर का लेवल नीचे चला गया है। रांची, धनबाद व रामगढ़ में इसकी स्थिति चिंता पैदा करने वाली है। इसे लेकर सरकार की क्या तैयारी है?
इस पर जल संसाधन मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि राज्य स्तर पर “ग्राउंड वाटर बोर्ड” बनाए जाने की तैयारी है। बोर्ड तैयार होने के बाद सख्त कदम उठाए जाएंगे। बोर्ड गठन के लिए ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। बोर्ड के एक्टिव होने के बाद ही इसका लाभ उठाया जा सकेगा। फिलहाल, 33 राज्यों में से 14 में ही राज्य का ग्राउंड वाटर बोर्ड कार्यरत है।
जल संसाधन मंत्री के अनुसार, ग्राउंड वाटर के षोषण को रोकने के लिए सरकार ने इस पर विशेष ध्यान दिया है। इससे संबंधित योजनाओं के तहत जल संरक्षण की पहल शुरु की गयी है। “नीलांबर-पीतांबर जल समृद्धि योजना” भी लागू की गयी है। नगर विकास द्वारा भी विभिन्न योजनाओं के जरिये कोशिश जारी है।