L19/Ranchi : झारखंड में चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की प्रोन्नति का मुद्दा उठाया गया है। विधायक अमित कुमार यादव के उठाये इस मुद्दे को लेकर उन्होंने मांग की कि वैसे चतुर्थवर्गीय कर्मचारी, जिन्हें तृतीय वर्गीय कर्मचारी की तरह काम करने के साथ साथ वेतन व भत्ता सहित आधिकारिक रूप से प्रोन्नति नहीं मिल पा रही है, उनकी प्रोन्नति होनी चाहिए।
मुद्दे को लेकर संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि प्रतियोगिता के आधार पर 15 फीसदी प्रोन्नति पर काम नहीं हो पाया है। सरकार कुछ कारणों से परीक्षा नहीं ले पाई है। समस्या की गंभीरता को देखते हुए सरकार इस पर जल्द कार्रवाई करेगी। साथ ही, उन्होंने जल्द ही प्रतियोगिता परीक्षा कराने का भी आश्वासन दिया।
इस पर माले विधायक विनोद सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता के आधार पर प्रोन्नति नहीं ही हो पाई है, लेकिन वरीयता के आधार पर भी प्रोन्नति चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी भी अविभाजित बिहार की नियमावली चलती आ रही है। वरीयता के आधार पर भी प्रमोशन दी जानी चाहिए। नियमावली में संशोधन होना आवश्यक है। इस पर संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि सरकार नियमावली में संशोधन पर भी विचार करेगी।