L19/PANKUD : पाकुड़ से हत्या की ख़बर सामने आ रही है जहाँ एक आदिवासी शादीसुदा महिला का शव बरामद हुआ है,शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गया है। घटना पाकुड़िया थाना क्षेत्र का है जहाँ तलवा गांव पावर हाउस के पास पोलिना मरांडी के घर से सुबह करीब 10 बजे शव मिलने से ग्रामीणों ने पाकुड़िया
पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही पाकुड़िया थाना प्रभारी अभिषेक राय, एसआई पुनीत गौतम सहित दल बल के साथ घटना स्थल पहुँचे जहाँ पुलिस शव को जब्त किया साथ ही घटना स्थल से एक धारदार हथियार भी बरामद किया,जब्त शव की शिनाख्त थाना क्षेत्र के पलियादाहा गांव निवासी पोलिना मरांडी 30 वर्षीय रुप मे हुआ।
जो वर्तमान में तलवा गाँव मे अपने घर पर रहती थी। इधर पुलिस ने जब्त शव को पाकुड़ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि घटना बीते कुछ दिनों का है इसलिए मृत शरीर से काफी ज्यादह दुर्गंध आ रही थी।
प्रथम दृष्टिया हत्या की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी ने पोलिना मरांडी को उनके घर पर ही धारदार हत्यार से गला रेतकर हत्या की है। फ़िलहाल पुलिस घटना की तफ्तीश में जुटी है जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम करेगी।