L19/Sahibganj : खनन घोटाले में आरोपित फरार दाहू यादव के घर पर पुलिस ने कुर्की-जब्ती की कार्रवाई शुरु की है। करीब 1000 करोड़ का अवैध मामले का आरोप है। साहिबगंज के भट्टा स्थित आवास पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में कुर्की की कार्रवाई की जा रही है। खनन घोटाले का पर्दाफाश होने के बाद से ही दाहू यादव फरार है। पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए हर जगह नजर रख रही है।
खनन घोटाले के केंद्र के मामले में साहेबगंज का नाम खुमार है। यहां से पंकज मिश्रा, बच्चा यादव आदि ईडी की गिरफ्त में है। इसी मामले से दाहू यादव का भी नाम जुड़ा है। इतना ही नहीं जिले के कई अधिकारियों से ईडी पूछताछ कर चुकी है। 8 जुलाई 2022 को ईडी ने पहली बार अवैध खनन मामले में पंकज मिश्रा और दाहू यादव सहित उसके करीबियों के कम से कम 18 ठिकानों पर छापेमारी किया था। ईडी ने साहेबगंज, राजमहल, बरहड़वा, मिर्जाचौकी, बरहेट और उधवा में छापा मारा गया था।
छापेमारी के दौरान पंकज मिश्रा के आवास से 5 करोड़ 34 लाख रुपये की नकदी मिली थी। 27 अलग-अलग बैंक खातों में 11 करोड़ रुपये से अधिक नकदी जमा होने की जानकारी मिली थी, जिसे ईडी ने जब्त कर लिया। ईडी ने 30 करोड़ रुपये की कीमत वाला मालवाहक जहाज भी जब्त किया था। जिसका संचालन पंकज मिश्रा और दाहू यादव कर रहे थे। 20 जुलाई को पंकज मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन दाहू अभी भी फरार है।