L19 DESK : साहिबगंज जिले में जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र में 23 अप्रैल को हुए गोलीबारी कांड में शामिल एक आरोपी को एक देशी कट्टा के साथ आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । जबकि उसकी निशानदेही पर सकरीगली के छोटू पासवान के घर से एक देशी कट्टा और एक देशी रायफल बरामद की हैं साथ में कई जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
इस संबंध में एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 24 अप्रैल को जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के आजाद नगर में राजू पासवान , संजय उरांव और अन्य तीन चार लोगों ने जमीन विवाद में गोली चलाई थी। जिसमे रंजित मंडल को एक गोली लगी थी और वह घायल हो गया था। इस संबंध में जिरवाबाड़ी थाना में संगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया था।
जिसकी अनुसंधान सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम को दिया गया था। इस टीम में तकनीकी रूप से इसकी जांच शुरू की और शुक्रवार को घटना में शामिल एक आरोपी सुजय दास को गिरफ्तार किया जिसके पास से एक देशी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया। इसके बाद सुजय दास से मिली जानकारी के आधार पर सकरीगली मुहल्ले में राजू पासवान के घर में छापेमारी की गई जहां से पुलिस को एक देशी कट्टा,एक देशी रायफल और 13 चक्र गोली बरामद हुई हैं। पूर्व में भी सुजय दास का आपराधिक इतिहास रह चुका है । यह पहले भी जेल जा चुका है। घटना में शामिल शेष आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। ये सभी जमीन दलाली से जुड़े हुए हैं।