L19/Giridih : राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन शुक्रवार को पीरटांड़ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुंचे। राज्यपाल के साथ डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेनू प्रोबिशनल आईएएस उत्कर्ष कुमार और डीआरडीए डायरेक्टर आलोक कुमार के साथ अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा भी मौजूद थे। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में राज्यपाल ने छात्राओं से जानकारी ली। इस दौरान विद्यालय के जिम को भी देखा और वहा वॉर्मअप कर रही छात्राओं से बातचीत भी किया।
इस दौरान राज्यपाल ने पूछा भी वो हर रोज कितना घंटा कसरत करती है और कितना फायदा उन्हे मिल रहा है।
इस पर छात्राओं ने कहा की अभी जो व्यवस्था स्कूल में मिल रहा है वह काफी बेहतर है क्योंकि पढ़ाई के साथ शारीरिक फिटनेश बेहतर रखने के भी उन्हें संसाधन दिया जा रहा है। राज्यपाल सारे अधिकारियों के साथ छात्राओं के कंप्यूटर क्लास गए और पढ़ाई की जानकारी ली। इस दौरान करीब करीब सभी छात्राए नए व्यवस्था से खुश दिखी और कहा की अब उन्हें कंप्यूटर से पढ़ाई में काफी सहयोग मिल रहा है तो सारी शिक्षिकाए भी बेहतर तरीके से पढ़ाई कराती है।
राज्यपाल ने छात्राओं से कहा कि जो योजना चल रहा है, उस पर सिर्फ उनका अधिकार है और उनसे कोई छीन नही सकता। एक-एक छात्राएं मेहनत करे और और मन लगाकर पढ़ाई करे। बेहतर पढ़ाई ही उनके आने वाले दिनों में सहयोग करेगा। इस दौरान राज्यपाल को कई छात्राओं ने पौधा भेंट किया। विद्यालय की वार्डन ममता श्रीवास्तव ने सम्मेद शिखर मधुबन के पहाड़ के टोंक पर विराजमान भगवान पार्श्वनाथ के मंदिर के फोटो भेट किया। जबकि विद्यालय परिसर में राज्यपाल ने पौधारोपण भी किया। मौके पर डीएसई विजय कुमार और डीईओ नीलम कुमारी समेत विद्यालय की कई शिक्षिकाए और छात्राएं मौजूद थी।