L19/Deoghar : बड़ी खबर देवघर से जहां पुलिस ने लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाला कुख्यात अपराधी छोटू श्रृंगारी को गिरफ्तार कर लिया गया तथा इसके अलावा पुलिस ने अन्य दो रंगदारों को भी गिरफ्तार कर लिया। छोटू श्रृंगारी अपना वर्चस्व कायम करने के लिए लगातार देवघर में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
जिले के कई थानों में था मामला दर्ज
देवघर जिले के विभिन्न थानों में इसके ऊपर कई मामला दर्ज है, यही मामलों में काफी दिनों से पुलिस को छोटू श्रृंगारी की तलाश कर थी थी छोटू श्रृंगारी कई बार जेल भी जा चुका है। इसी माह चार तारीख को रंगदारी और वर्चस्व को लेकर छोटू श्रृंगारी, अमन सिंह और अमन सिंह के द्वारा नगर थाना के रांगा मोड़ के समीप अंधाधुंध फायरिंग किया था, यह फायरिंग संजीत महथा के गाड़ी और घर पर की गई थी।
प्रशासन ने पिस्टल तथा गाड़ी को भी किया बरामत
एसपी सुभाषचंद्र जाट ने बताया कि संजीत महथा भी आपराधिक किस्म का व्यक्ति है जिसका संबंध कुख्यात आशीष मिश्रा और छोटू श्रृंगारी गिरोह से रहा है। संजीत 2019 में इन लोगों के साथ जेल भी जा चुका है। छोटू तथा इसके दोनों सहयोगी द्वारा रुपये के विवाद में संजीत महथा के यहां गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार वांछित छोटू श्रृंगारी और दोनों अमन के पास से 1 अवैध पिस्टल और बुलेट गाड़ी को बरामद किया गया है।
एसपी ने अपराधियों से ले रही है जानकारी
एसपी ने बताया कि छोटू श्रृंगारी और संजीत महथा के बीच एक विवाह भवन के निर्माण को लेकर पैसा का विवाद चल रहा था। इसी में छोटू श्रृंगारी द्वारा संजीत को डराने धमकाने और पैसा देने को लेकर गोलीबारी की गई थी। गोलीबारी में संजीत का चार चक्का गाड़ी में गोली लगी थी, जो गैराज में लगी हुई थी फिलहाल पुलिस तीनों अपराधियों से और भी जानकारी हासिल कर रही है।