L19/Ranchi : नई विधानसभा स्थित धुर्वा में झारखंड का नया हाई कोर्ट बनकर तैयार हो गया है। आगामी 30 अप्रैल को यह बिल्डिंग हाईकोर्ट प्रशासन को हैंडओवर कर दिया जाएगा। इस हैंडओवर प्रक्रिया की तैयारी भी कर ली गई। जो थोड़े-मोड़े काम बचे हैं, उसे तेज़ी के साथ पूरा किया जा रहा है।
इधर, बिगत दिनों एक जनहित याचिका के माध्यम से पिछले दिनों सरकार ने अंडरटेकिंग भी दी थी, अब जल्द ही हैंडओवर करके पुरानी ऑफिस को नए भवन मे शिफ्ट किया जाएगा। गर्मी छुट्टी के बाद संभावना है कि नये भवन में शिफ्टिंग का काम तेज़ी से किया जाएगा। इस दौरान कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है। ज्ञात हो, बिगत 9 फरवरी 2013 में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस अल्तमस कबीर ने इस नई भवन की आधारशिला रखी। इस भवन का निर्माण कार्य 2018 से प्रारम्भ किया गया था। कार्य पूरा करने का समय 2017 निर्धारित गया था, परंतु समय से पूरा न होने के कारण हैंडओवर प्रक्रिया में देरी हो रही थी।
नए हाईकोर्ट भवन मे चीफ जस्टिस का कोर्ट रूम सबसे पीछे स्थित है। इस कोर्ट रूम का क्षेत्रफल अन्य कोर्ट रूम की तुलना में सबसे बड़ा है। यह कोर्ट रूम 80 फीट लंबा, 65 फीट चौड़ा और 40 फीट ऊंचा है, जो झारखंड में अबतक का सबसे बड़ा कोर्ट रूम बनने जा रहा है।
इधर, चीफ जस्टिस से संजय कुमार मिश्र की अगुवाई में 17 अप्रैल को स्टेक होल्डर के साथ बैठक रखी गई है। इस बैठक में न्यू हाई कोर्ट ग्रीयवान्स के सदस्य, हाईकोर्ट के पदाधिकारी और राज्य के वरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित रहेंगे।