L19 DESK : पूर्वी जमशेदपुर से विधायक सरयू राय के खिलाफ विनय कुमार सिंह द्वारा दाखिल जनहित याचिका पर आज मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद अदालत ने प्रार्थी को उचित फोरम में बात रखने की छूट देते हुए याचिका निष्पादित कर दी। इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस की बेंच में हुई। राज्य सरकार की ओर से अधिवक्ता पीयूष चित्रेश ने पक्ष रखा। विनय सिंह ने विधायक सरयू राय पर मंत्री रहते छोटे-छोटे रूप में भ्रष्टाचार करने और खाद्य आपूर्ति विभाग के मंत्री रहते हुए अपने एनजीओ युगांतर भारती समेत अन्य माध्यम से कल-कारखाना संचालकों को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था। इस मामले में एसीबी से भी शिकायत की गयी थी। प्रार्थी का कहना है कि मामले में कार्रवाई नहीं हुई, इसलिए उन्होंने झारखंड हाईकोर्ट का रुख करते हुए जनहित याचिका दाखिल की।