L19/Ranchi : राजधानी रांची में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक एक घर मे घुसकर चोरी करने की कोशिश कर रहा था। तभी कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और फिर खंभे से बांध दिया। खंभे से बांधकर युवक की खूब पिटाई की, जिसके कारण उसकी मौत हो गई । शनिवार को पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी।
यह घटना चान्हो पुलिस थाने के महुआटोली गावं की है। जहां शुक्रवार को लोगों ने युवक की पिटाई कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी की पहचान वाजिद अंसारी के नाम से हुई है । पुलिस ने बताया की वह शुक्रवार को कुछ अन्य लोगों के साथ एक घर में चोरी करने के लिए घुसा। जिसे देख घर के लोगों ने चिल्लाना शुरु कर दिया जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर एकजुट हो गए।
डीएसपी अनिमेष नैथानी ने पीटीआई को बताया कि अंसारी को लोगों ने पकड़ लिया है वहीं उसके अन्य साथी मौके पर फरार होने में सफल हो गए। लोगों ने अंसारी को पकड़ कर बिजली के खंभे से बांध दिया और लगातार उसकी पिटाई करने लगे। इस पूरे वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और युवक को बचाने मे जुट गई । युवक को रिंस में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। इस घटना से संबंधित पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।