खूंटी: संथाल के बाद अब दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में भी परिवर्तन यात्रा की शुरुआत हो चुकी हैं इसकी शुरुआत खूंटी से की गयी हैं यात्रा की शुरुआत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने झंडी दिखा कर किया। इस दौरान, जेपी नड्डा ने खूंटी में बीजेपी की परिवर्तन रैली को संबोधित भी किया।संबोधित करते हुए उन्होंने कहा भगवान बिरसा मुंडा के त्याग, बलिदान हम सबों को सदा प्रेरित करता है। मुझे आज यहां परिवर्चन यात्रा को प्रारंभ करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। यह परिवर्तन यात्रा झारखंड में परिवर्तन लाएगी, बदलाव लाएगी। मां, बेटी, रोटी, आदिवासी की अस्मिता, उनकी रक्षा की सुरक्षा की यात्रा है। यह यात्रा भोले-भाले आदिवासी भाई उनके हक की हुकुम की सुरक्षा करने की यात्रा है। यह यात्रा संकल्प लेने की यात्रा का जिन लोगों ने आदिवासी के साथ छल किया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उनकी जगह जेल में होगी।
जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जीत दिलाने के लिए कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से नरेन्द्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं।मैं लोकसभा चुनाव के दौरान भी झारखंड आया था और चुनावी सभाएं की थीं। उस समय भी हमें मालूम था कि इंडी अलायंस द्वारा किस तरह से झूठ फैलाया जा रहा है, लोगों को बरगलाया जा रहा है. मैं झारखंड की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इंडी अलायंस की एक नहीं सुनी और यहां से भाजपा को जीत दिलाई।
“जेएमएम बन गई है भ्रष्टाचारी पार्टी “
जेपी नड्डा ने कहा हेमंत सोरेन ने भी कांग्रेस से सीखने में कोई कसर नहीं छोड़ी।जेएमएम भी भ्रष्टाचारी पार्टी बन गई। उन्होंने परिवारवाद को बढ़ावा दिया, भाई भतीजावाद को पनाह दी, युवाओं के साथ छल किया और अपने ही परिवार में जो पराये दिखे उन्हें दरकिनार किया। क्या चंपई सोरेन आदिवासी नहीं थे, क्या सीता सोरेन आदिवासी नहीं हैं, उन्हें अपमानित क्यों किया गया? जेएमएम जब आदिवासी की असमिता की बात करता है तो वह उनके परिवार तक ही सीमित है। चंपाई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया लेकिन मुख्यमंत्री बनाते ही वह आपको छोड़कर चला जाता है। उनका अपमान किया है।
पीएम मोदी ने घर-घर में गैस सिलेंडर पहुंचा दिया, लेकिन इनका चूल्हा भत्ता नहीं मिला उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्र विरोधी तत्वों व अलगाववादी तत्वों की पोषक है। उन्होंने प्रदेश और देश को भाई भतीजावाद, तुष्टीकरण की राजनीति, भ्रष्टाचार, परिवारवाद से ग्रसित किया ।ये कहते थे कि हम हर परिवार को एक-एक लाख रुपया देंगे। क्या आपको मिल गया? इन्होंने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि हम चूल्हा भत्ता देंगे ।पीएम मोदी ने घर-घर में गैस सिलेंडर पहुंचा दिया, लेकिन इनका चूल्हा भत्ता नहीं मिला।
भाजपा ही कर सकती है आदिवासियों की रक्षा
आज झारखंड में आदिवासियों की संख्या 44 प्रतिशत से घटकर 28 प्रतिशत रह गई है. उन्होंने पूछा कि ये कैसी सरकार है और प्रदेश का प्रशासन किस प्रकार से काम कर रहा है? रोहिंग्याओं को यहां बसाया जा रहा है, लोग गलत तरीके से शादियां कर रहे हैं, आदिवासियों की जमीनों को हड़पा जा रहा है। ये सब काम सुनियोजित तरीके से हो रहा है और यहां की सरकार ये होने दे रही है ।रोहिंग्याओं को यहां बसा रही है, उनका आधार कार्ड बना रही है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों की रक्षा अगर कोई कर सकती है तो भाजपा ही कर सकती है।25 हजार गांव में सड़क बनाने का काम हो रहा झारखंड गठन का काम अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में हुआ. उन्होंने केंद्र की योजनाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि हमने अपने इस 100 दिन के कार्यकाल में 3 करोड़ मकान की स्वीकृति दी है. 100 दिन के अंदर 70 साल से अधिक के बुजुर्गों के लिए 5 लाख तक इलाज की सुविधा मुफ्त की है. अब 25 हजार गांव में सड़क बनाने का काम हो रहा है।