L19/DESK : इन दिनों झारखंड मे ईडी काफी चर्चा मे है, और एक बार फिर झारखंड में बड़ी कार्रवाई की है। बताते चले किं कांग्रेस के पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के साथ- साथ राज्य के अन्य 12 ठिकानों पर ईडी ने मंगलवार को सुबह सुबह छापेमारी की है। ईडी ने जिन ठिकानों पर छापेमारी की है उसमें विधायक प्रदीप यादव के साथ- साथ चेशायर होम रोड में रहने वाले बिल्डर शिवकुमार के ठिकाने शामिल हैं। वहीं जमीन घोटाले मामले को लेकर ईडी की टीम शिवकुमार के ठिकाने पर भी छापा मारा है। इससे पहले विधायक प्रदीप यादव के ठिकानों पर आय़कर विभाग ने 4 नवंबर 2022 को आयकर विभाग की टीम ने की थी।इस छापेमारी को प्रदीप यादव ने राजनीति षड्यंत्र करार दिया थ। इस बार ईडी ने विधायक प्रदीप यादव के के ठिकानों पर छापा मारा है,हालांकि इस मामले में कोई आधिकारिक बयान अभी तक विधायक की ओर से नहीं आया है और ना ही ईडी ने इस छापेमारी के विषय मे कोई बयान जारी किया है।
इधर बीते एक साल से ईडी की रडार मे प्रदीप यादव के कई करीबी लोग भी हैं। ज्ञात जानकारी के अनुसार ईडी द्वारा आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह छापेमारी कर रही है। कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के करीबियों के यहां छापेमारी की जा रही है। आयकर विभाग ने 4 नवंबर 2022 को कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के साथ- साथ बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की थी। आईटी ने प्रदीप यादव के रांची और गोड्डा स्थित आवास और अनूप सिंह के बेरमो और रांची स्थित सरकारी आवास में छापेमारी की थी।