L19/Dhanbad : जिले के धनसार थाना क्षेत्र स्थित मनईटांड़ धोबिया तालाब में 5 मई को अज्ञात व्यक्ति (40 वर्ष) का तैरता हुआ शव मिला। तालाब की ओर से गुजर रहे कुछ स्थानीय लोगों की नजर तालाब में तैरते शव पर पड़ी। सूचना फैलते ही वहां भीड़ जुट गई. कुछ लोगों ने इसकी सूचना फोन से पुलिस को दी। सूचना के बाद धनसार थाना प्रभारी राजदेव सिंह घटनास्थल पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि शव पर चोट के निशान नहीं कहीं नहीं मिले है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस शव की को पहचान करने के प्रयास में जुटी है। पोस्टमार्टम के बाद शव को तीन दिन तक सुरक्षित रखा जाएगा, ताकि उसकी पहचान किया जा सकता है।