L19 DESK : रिम्स के रेडियोलॉजी विभाग में स्थाई टेक्निशियन अफसर अली औऱ बड़गाई अंचल के हल्का कर्मचारी भानू प्रताप गिरफ्तारी के 48 घंटे बाद भी निलंबित नहीं हुए हैं। रांची जिला प्रशासन ने बड़गाई अंचल के हल्का कर्मचारी भानू प्रताप को निलंबित नहीं किया है, वहीं रिम्स के रेडियोलाजी टेक्निशियन अफसर अली भी निलंबित नहीं किये गये हैं।
इन दोनों के खिलाफ न तो जिला प्रशासन और न ही रिम्स प्रबंधन ने कार्रवाई की है। जमीन खरीद-बिक्री व धोखाधड़ी में संलिप्तता व ईडी की छापेमारी और गिरफ्तारी के बाद इन दोंनों के अलावा सात लोगों को रीमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।