L19/Latehar : राष्ट्रीय सेवा योजना यानी एनएसएस की ओर से बनवारी साहू महाविद्यालय में विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गयी। महाविद्यालय के प्राधानाध्यापक प्रदीप कुमार तिवारी ने इस रैली को रवाना किया। इसके बाद कार्यक्रम को संंबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विश्व साइकिल दिवस का उद्देश्य मनुष्य को स्वस्थ बनाना है। साइकलिंग मानव स्वास्थ्य के लिये बहुत लाभकारी सिद्ध हो सकता है। रोजाना की जिंदगी में साइकलिंग को जगह दी जानी चाहिये।
इस कार्यक्रम के दौरान एनएसएस के नोडल अधिकारी प्रो नवल किशोर प्रसाद ने कहा कि साइकिल के लिये किसी ईंधन की ज़रुरत नहीं होती। बिना किसी ईंधन से चलनेवाला ये दुपहिया वाहनों के प्रयोग से आर्थिक और पर्यावरण दोनों ही नजरिये से नुकसानदेह है। इन सब से बचाव के लिये साइकिल का प्रयोग अहम है।
इस कार्यक्रम में अनु कुमारी, कविता कुमारी, आरती कुमारी, शीतल, अनामिका, रविंद्र सिंह, जय मुनि, नंदा एवं उषा कुमारी आदि उपस्थित रहे।