L19 DESK : आतंकी संगठन आईएसआईएस के लिए काम करने के जुर्म में गिरफ्तार फैजान अंसारी उर्फ फैज से नेशनल इनवेस्टीगेटिंग एजेंसी (एनआइए) सात दिनों तक पूछताछ करेगी। इस संबंध में एनआईए के विशेष न्यायाधीश एमके वर्मा की अदालत ने फैजान को 24 से 31 जुलाई तक रिमांड की अनुमति दे दी। एनआईए फैजान को 24 जुलाई को रिमांड पर लेगी।
इससे पहले फैजान को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से उसे जेल भेज दिया गया था। लोहरदगा जिले से एनआइए ने फैजान अंसारी को गिरफ्तार किया गया था। आतंकवादी गतिविधि में संलिप्त पाने और उसे बढ़ावा देने के आरोप में एनआईए ने उसे लोहरदगा से गिरफ्तार किया था। उसके पास संदिग्ध गतिविधियों की वीडियो क्लिप, पेन ड्राइव के साथ पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में होने कई सबूत मिले है।
आरोपी ने कई युवकों को आंतकवादी गतिविधियों में शामिल करने का भी काम किया है। एनआईए ने कोर्ट को बताया कि आरोपी फैजान से पूछताछ की आवश्यक है। क्योंकि, उसके पास से कई ऐसे दस्तावेज बरामद हुए हैं। जिसका सीधा संबंध देश की सुरक्षा से है।