L19. आईपीएल 2023 का मंच सज चुका है, 16वें सीजन को शुरू होने में अब लगभग 1 महीने का ही समय बचा हुआ है। इस का पहला मैच 31 मार्च को गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस बार आईपीएल का ओयजन पुराने रंग में हो रहा है, हर टीम को होम और अवे मैच खेलने का मौका मिलेगा। पिछले सीजन आईपीएल में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के रूप में दो नई टीमों की एंट्री हुई थी जिस वजह से 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया था। इस बार भी टीमों को ग्रुप-ए और ग्रुप-बी में रखा गया है।
ग्रुप-ए में मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स होगी, वहीं ग्रुप-बी में चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस को रखा गया है। हर टीम अपने ग्रुप की टीम के के अलावा दूसरे ग्रुप में सामने वाली टीम के साथ 2-2 मैच खेलेगी, वहीं बीच अन्य चार टीमों के खिलाफ उनका 1-1 मुकाबला होगा। इस बार आईपीएल 2023 का आयोजन कुल 12 मैदानों पर होगा, वहीं इस संस्करण में एक नया नियम भी जोड़ा गया है।
IPL 2023 का आयोजन इस बार कुल 12 शहरों में होगा जिसमें अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी और धर्मशाला शामिल है। गुवाहटी को पहली बार आईपीएल मैच की मेजबानी का मौका मिला है।
आईपीएल सीजन 16 के नियम
IPL 2023 नए नियम: BCCI ने IPL 2023 सीजन में इंपैक्ट प्लेयर रूल पेश किया, आईपीएल के इतिहास में पहली बार इस नियम का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा टूर्नामेंट पिछले संस्करण के नियमों के मुताबिक खेला जाएगा।
-आईपीएल 2023 के प्रत्येक मैच की प्रत्येक पारी के लिए दो डीआरएस होंगे।
-कैच आउट होने पर, भले ही बल्लेबाजों ने क्रॉस किया हो या नहीं, आने वाला बल्लेबाज स्ट्राइक लेगा, सिवाय इसके कि यह ओवर की आखिरी गेंद हो
-यदि कोई भी टीम COVID-19 के कारण अपने प्लेइंग इलेवन पूरा करने में विफल रहती है, तो BCCI मैच को रिशेड्यूल करेगी।
-यदि किसी कारण से मैच रिशेड्यूल नहीं हो पाता तो आईपीएल तकनीकी टीम मामले को देखेगी।
-प्लेऑफ़/फ़ाइनल में: यदि सुपर ओवर या उसके बाद के सुपर ओवर किसी कारण से पूरे नहीं हो पाते हैं तो लीग में टॉप करने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा।
इंपैक्ट प्लेयर क्या हैं ?
मैच से पहले टॉस के दौरान प्रत्येक कप्तान अपनी प्लेइंग इलेवन के साथ 4 सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स के नाम भी देने होंगे। इन चार में से कोई एक खिलाड़ी ही इंपैक्ट प्लेयर के रूप में प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकता है। यह सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में जिस खिलाड़ी की जगह लेगा वह मैच में दोबारा हिस्सा नहीं ले सकता।
बीसीसीआई पहले ही ऐलान कर चुका है कि इंपैक्ट प्लेयर कप्तान की भूमिका अदा नहीं कर सकता और यह एक भारतीय खिलाड़ी ही होगा। अगर किसी टीम को विदेशी खिलाड़ी के रूप में इंपैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल करना है तो उसे प्लेइंग इलेवन में पहले चार की जगह तीन खिलाड़ी चुनने होंगे। मैच के दौरान चार विदेशी खिलाड़ी एक समय पर मैदान पर नहीं उतर सकते