L19 DESK : झारखंड पुलिस के समक्ष तृतीय प्रस्तुती कमेटी का सब जोनल एरिया कमांडर और पांच लाख का इनामी नक्सली दशरथ उरांव ने सरेंडर कर दिया । उग्रवादी संगठन के एरिया कमाण्डर अनिल उरांव के 2021 में आत्मसमर्पण करने के बाद दस्ते का सब जोनल कमांडर रहे दशरथ उरांव ने सरेंडर कर मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला लिया । पारिवारिक जीवन-यापन और पुलिस अधीकक्ष द्वारा लगातार समझाने पर सरकार द्वारा अपनायी गई नक्सलियों के आत्मसमर्पण एवं पूणर्वास नीति से प्रेरित होकर दशरथ ने हथियार सौंपे ।
जानकारी के अनुसार झारखंड पुलिस नक्सलियों के खिलाफ पिछले एक वर्ष से लातेहार, चाईबासा, गिरिडीह तथा अन्य जिलों के सघन जंगलों में अभियान चला रही है। इसमें लातेहार पुलिस को पांच लाख का इनामी नक्सली दशरथ उरांव ने किया सरेंडर।
झारखण्ड जगुआर, कोबरा, सीआऱपीएफ और जिला के सैट बल के सराहनीय योगदान से लातेहार जिले को कई बड़ी उपलब्धियाँ हासिल हुई हैं । नक्सल अभियान के दौरान कई शीर्ष नक्सली पकड़े गये तथा कई नक्सली मारे गये । लातेहार पुलिस के द्वारा नक्सली के परिजनों एवं उसके हित-नातो से सम्पर्क कर सरकार द्वारा अपनायी गई नक्सलियों का आत्मसमर्पण पूणर्वास नीति के बारे समझा बूझाकर उसे प्रेरित किया जा रहा था ।
इसी परिपेक्ष में टीएसपीसीके रीजनल कमाण्डर आक्रमण गंझू के दस्ते में रहकर नक्सली घटना को अंजाम दे रहे सबजोनल कमाण्डर दशरथ उरांव को पुलिस लम्बे समय से तलाश रही थी । साथ ही उनके परिजनो को पिछले एक साल से नक्सलियों का आत्मसमर्पण पूणर्वास नीति से प्रेरित भी किया जा रहा था । साथ ही लातेहार जिला बल के साथ लातेहार मे तैनात CRPF की 11वी बटालियन एवं 214 वीं बटालियन के द्वारा सघन अभियान निकला जाता रहा, जिससे उग्रवादियों पर लगातार दवाव बना रहा ।
प्रतिबंधित भा0क0पा0 माओवादी एवं टी0एस0पी0सी0 के सबजोनल कमाण्डर दशरथ उरांव उर्फ रौशन जी पूर्व में भाकपा माओवादी संगठन के सुप्रीमो बड़ा विकाश, तथा नितिश जी के दस्ते से भी जुड़ा रहा। इसके बाद में टीएसपीसी संगठन के सुप्रिमों आक्रमण गंझू के दस्ते में रह कर बालूमाथ, लातेहार, चंदवा, हेरहंज मनिका तथा टण्डवा एवं कुन्दा थाना क्षेत्र में कई बड़ी नक्सली घटनाओं को अंजाम भी दिया।
सरेंडर करानेवालों में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्र, सीडीपीओ बालूमाथ अजीत कुमार, पुलिस निरीक्षक बबलू कुममार, शशिरंजन, लातेहार थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी। हेरहरगंज थाना प्रभारी शुभम कुमार, बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत कुमार, पुलिस निरीक्षक बबलू कुमार, चंदवा थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता, मनिका थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह समेत अन्य शामिल थे।