L19 DESK : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए झारखंड का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन से पहले ही झारखंड के विभिन्न अस्पतालों में मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान अस्पताल में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, आईसीयू बेड, मैन पावर समेत जरूरी दवाओं के स्टॉक का जायजा लिया गया। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 27 मार्च को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग किया गया था।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में नेशनल हेल्थ मिशन के अभियान निदेशक भुवनेश प्रताप ने निर्देश दिया था कि 10 और 11 अप्रैल को राष्ट्रीय स्तर पर मॉक ड्रिल किया जायेगा। एक अप्रैल को झारखंड के सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल करने की बातें कही गयी थीं। इसको लेकर शनिवार को रांची के सदर अस्पताल कोरोना संक्रमितों की भरती को लेकर मॉक ड्रिल किया गया।