L19/BOKARO : शादीशुदा एक बच्चे का पिता अपने ही पड़ोस में रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिक बच्ची को लेकर फरार हो गया है घटना के एफआईआर होने के बाद भी 12 दिनों से बच्ची का कुछ भी पता नहीं चल पाया है और उस बच्ची के माता-पिता थाने का चक्कर काटते काटते थक गए तो अंत में पुलिस कप्तान के यहां उम्मीद की गुहार लगाने पहुंचे।घटना बेरमो थाना क्षेत्र की है। जहां एक छोटे-मोटे मुर्गी विक्रेता जमील कुरैशी ने रहीम गंज फूसरो के रहने वाले अपने पड़ोसी अल्ताफ अंसारी पर अपनी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है।
उन्होंने बताया कि अल्ताफ पहले से ही शादीशुदा है और एक बच्चे का पिता भी है। उनके अनुसार 21 मार्च की रात अल्ताफ उसकी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया अगली सुबह खोजबीन की गई तो बेटी को भगा ले जाने की जानकारी मिली जिसके बाद बेरमो थाना जाकर अल्ताफ के खिलाफ बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की एफ आई आर की गई मगर उसके बाद आज 12 दिन हो चुके हैं पुलिस पता नहीं लगा पा रही है और जैसे जैसे दिन बीता जा रहा है हमें डर हो रहा है कि हमारी बेटी के साथ किसी तरह की अनहोनी या जानमाल की क्षति ना हो जाए इसलिए पुलिस की सुस्ती के बाद मुझे बोकारो एसपी के शरण में आना पड़ा और उन से ही उम्मीद की गुहार लगा रहे हैं कि किसी भी तरह हमारी बेटी मिल जाय और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाया जा सके।