L19 DESK : जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार ने आगामी 2023-24 के उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे ट्राइबल छात्रों के लिए छ्तार्वृति योजना शुरू किया है। जनजातीय कार्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय प्रवासी छात्रवृत्ति योजना (National Overseas Scholarship Scheme) के तहतट्राइबल (ST) छात्र-छात्राओं से आवेदन मांगा है। यह आवेदन 31 जुलाई तक https:/overseas.tribal.gov.in/ के ऑफफ़िशियल वेबसाईट पर आवेदन वैसे छात्र/छात्राएं कर सकते हैं जो Masters level के डिग्रीधारी हो या P.hd और Post Doctral रिसर्च प्रोग्रामिंग कोर्स कर रहें हो। देश भर में इस स्कोरलशिप प्रोग्राम के लिए 20 सीट उपलब्ध हैं।
बताते चलें कि हर वर्ष भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय की ओर से ऐसे रिसर्च प्रोग्राम के लिए देश भर के आदिवासी छात्रों के लिए स्कोरलशिप प्रोग्राम संचालित की जाती है, जिसमें रिसर्च कर रहे छात्रों को सरकार की ओर से आर्थिक मदद दी जाती है।