L19 DESK : बढ़ती गर्मी ने लोगों की चिंता ओर बढ़ा दी है। झारखंड में हीट वेब का कहर जारी है। बीते कुछ दिनों में तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच चुका है। वही सुबह नौ बजे के बाद से ही लोगों को घरों से बाहर निकालना मुश्किल हो गया है । गोड्डा में 43.1 डिग्री महीने का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया। चाईबसा, डाल्टेनगंज और जमेशपुर में भी 42 डिग्री पारा पहुंच चुका है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 2-3 दिनों में तापमान में बढ़ सकती है। इस दौरान झारखंड के कुछ हिस्सों में बादल छाये रहेंगे।
मौसम विभाग के मुताबिक, 18 अप्रैल को आंशिक बादल छाये रहेंगे। 19 अप्रैल को झारखंड के कुछ हिस्सों में आंशिक बादल छाये रहेंगे। वही 20 से 23 अप्रैल तक राज्य के अलग अलग हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम बिभाग ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए अलर्ट भी जारी कर दिया है ।