L19 DESK : भाकपा माओवादियों ने 28 जुलाई से तीन अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाने की घोषणा की है। झारखंड में खोई ताकत पाने के लिए भाकपा माओवादी संघटन इस दौरान कई हिंसक घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं। नक्सली संगठन के संस्थापक चारू मजूमदार और कन्हैया चटर्जी की याद में शहीद स्मृति सप्ताह मनाते रहे है । एक साल में पुलिस की गोलियों से मारे गए नक्सलियों को भी शहीद घोषित किया जाता है। मारे गये नक्सलियों की याद में अंदरूनी क्षेत्रों में नक्सलियों की ओर से बनाए जाने वाले शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि भी दिया जाता है।
भाकपा माओवादी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए अपने साथियों की याद में हर साल शहीद सप्ताह मनाते हैं। इधर भाकपा माओवादियों के शहीद सप्ताह को देखते हुए झारखंड पुलिस अलर्ट मोड पर है। सभी संवेदनशील जिलों में सरकार की तरफ से और गश्त तेज की जायेगी। पुलिस की टीम को समय पर रसद औऱ सूचना देने का काम भी किया जायेगा। सभी नक्सल प्रभावित जिलों को इसके लिए सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिये गये हैं। वहीं एलआरपी और एसआरपी की गतिविधि जारी रखने को कहा गया है।