L19 DESK : राजधानी रांची में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। जन्माष्टमी को लेकर शहर के कई जगहों पर छह और सात सितंबर को दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। अलबर्ट एक्का चौक के समीप कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं। बुधवार को बाल गोपाल झांकी प्रतियोगिता शाम 4 बजे से शुरू होगी। प्रतियोगिता में 6 महीने से 12 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकते हैं। शाम छह बजे सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं द्वारा भव्य झांकी प्रदर्शित की जायेगी। 18 फीट ऊंची बजरंग बली की मूर्ति मुख्य आकर्षक का केंद्र रहेगी। इसी स्थल पर सात सितंबर को दही-हांडी प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन करेंगे।
जन्माष्टमी महोत्सव समिति के द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम प्रथम दिन छह सितंबर को दोपहर तीन बज कर 30 मिनट पर श्रीकृष्ण की बाल गोपाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। आयोजन स्थल पर भव्य झांकी का भी श्रीकृष्णा भक्तगण अवलोकन कर सकेंगे, जिसमें श्री कृष्ण के विभिन्न रूपों के साथ बाल गोपाल बच्चे अपनी प्रतिभा दिखलायेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
समिति की तरफ से दूसरे दिन यानी सात सितंबर को शाम पांच बजे से दही-हांडी फोड़ों प्रतियोगिता सह भजन संध्या सहित नाट्य मंचन का आयोजन किया गया है। जमर तिलकधारी कानपुर के कलाकारों से भव्य नित्य प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही पटना के शुभम जटाधारी व यूपी से पधारे भजन सम्राट रोहित पंडित एवं इलाहाबाद से श्याम दीवानी बंकू सिस्टर के द्वारा भजन भी होगी। मां गंगा को समर्पित गंगा अभिनंदन स्तुति नित्य का प्रदर्शन भी भव्य रूप से बाहर से पधारे कलाकारों के द्वारा किया जाएगा जिसमें वेदों मंत्रोच्चारण व शंख, मृदंग के ध्वनि के साथ अलौकिक पुष्पों की वर्षा का भी कार्यक्रम रखा गया है।
सात सितंबर को गोविंदा की पुरुष और महिला टीम मटकी फोड़ेगी। इसमें पुरुष गोविंदा प्रथम पुरस्कार के तौर पर 71 हजार, द्वितीय पुरस्कार में 31 हजार और तृतीय पुरस्कार में 21 हजार रुपये रखा गया है। पुरुष गोविंदा में प्रथम स्थान पाने वाले को समिति की और से शील्ड भी दिया जायेगा। महिला गोविंदा के लिए प्रथम पुरस्कार 51 हजार, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार की राशि दी जाएगी।