L19 DESK : दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार “आप” नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 8 मई तक के लिए बढ़ा दी गयी है। ईडी की ओर से राउज अवेन्यू कोर्ट में पूर्व डिप्टी सीएम को पेश किये जाने पर कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत को 8 मई तक बढ़ा दिया।
इस संबंध में ईडी के वकील ने बताया कि मनीष सिसोदिया को 9 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और 10 मार्च को रिमांड पर लिया गया था। इससे पूर्व राउज अवेन्यू कोर्ट की ओर से सीबीआई द्वारा जांच के संबंध में सिसोदिया की न्यायिक हिरासत को 12 मई तक बढ़ा दी गयी थी।