L19 DESK : लातेहार के पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चंदवा पुलिस ने चेटर ग्राम के पास से एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने एक देसी लोडेड कट्टा व जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि दो लोग संदिग्ध अवस्था में चेटर गांव के समीप घूम रहे हैं। वे किसी घटना को अंजाम देने यथा विकास कार्य करा रहे संवेदकों से लेवी वसूलने की फिराक में है।
सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस निरीक्षक सह प्रभारी बबलू कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। टीम ने चेटर और रूद ग्राम के पास स्थित रेलवे लाइन के समीप छापामारी अभियान चलाया और एक व्यक्ति को धर दबोचा। पुलिस की पूछताछ पर उसने अपना नाम दीपक कुमार सिंह पिता मनोज कुमार सिंह जिसका गांव डंगमारा, चंदवा बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी लोडेड कट्टा, 8 एमएम का एक जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
चंदवा थाना कांड संख्या 185/23 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को सोमवार को लातेहार जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि अन्य अपराधियों के नाम की जानकारी मिली है। उसे गुप्त रखते हुए पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है। छापामारी टीम में पुलिस निरीक्षक के अलावे पुअनि कुंदन कुमार, सअनि प्रभु नारायण राम के अलावा सैट-47 के जवान शामिल थे।