L19 DESK : कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो की अंतिम यात्रा मांडर के मिशन अस्पताल से रांची के पुरुलिया रोड के लिए 10.30 बजे शुरू हो गयी है । यह अंतिम यात्रा को काफी भव्य रूप दिया गया है। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां की कई हैं। इस पूरी अंतिम यात्रा के दौरान कुल 33 किमी की मानव श्रृंखला बनायी गयी है । वहीं अंतिम यात्रा की अगुवाई 500 से अधिक बाइक और कार कर रहे हैं । किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए मांडर में वनवे रूट किया गया है। कान्टेंट लिवेंस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के निदेशक फादर जार्ज के अनुसार तसय कार्यक्रम के अनुसार अंतिम यात्रा 10.30 बजे मांडर से निकली, जो विभिन्न जगहों से होते हुए एक बजे कटहल मोड़, दो बजे सुजाता चौक और दोपहर दो बज कर 30 मिनट पर पुरुलिया रोड पहुंचेगी। कार्डिनल के अंतिम यात्रा में शामिल होने देश-विदेश के कई क्रिश्चियन पुरोहित रांची पहुंच रहे हैं। उन्हें संत मारिया गिरिजाघर रांची में मिट्टी दी जायेगी।