L19 RAMGADH : रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र के दिगवार फोरलेन सड़क से कुजू पुलिस ने भारी मात्रा में ट्रक पर लदा शराब को पकड़ने में सफलता पायी है। बाद में पुलिस ने जब्त ट्रक कुजू ओपी लाया। साथ ही शराब का गिनती किया। इस संबंध में ओपी प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि राउरकेला से भारी मात्रा में शराब लेकर ट्रक संख्या आरजे52जीए- 4959 सिल्लीगुड़ी की ओर जा रही है। इसके बाद उन्होंने कार्रवाई करते हुए दिगवार फोरलेन के पास ट्रक को पकड़ा। साथ ही चालक से कागजात मांगने पर उसने मछली लदे होने का प्रस्तुत किया.संदेह होने पर छानबीन किया तो ट्रक के ऊपर हिस्से में रद्दी कपड़ों से बोरा था। वही अंदर में भारी मात्रा में पंजाब स्टेट के शराब था. जब्त शराब में इम्प्रियल ब्लू 180 एम एल, 360 एम एल, 750 एम एल व 750 एम एल के रॉयल चैलेंर्ज के शराब के पेटी लदा था. इसके बाद पुलिस से पूछताछ किया। जिसमें चालक ने अपना नाम गुरजीत सिंह व पता ऊना जिला हिमांचल प्रदेश का रहने वाला बताया। इधर पुलिस ने चालक गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि जब्त शराब करीब 10 लाख रुपये मूल्य के होने का अनुमान है।