L19/Jamtara : सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना जामताड़ा जिले में दम तोड़ता हुआ नजर आ रहा है । जामताड़से ज्यादातर कन्या भ्रूण हत्या के मामले सामने आते रहते है । इसी कड़ी में सूर्य मंदिर परिसर स्थित तालाब के समीप दो कन्या भ्रूण का शव मिला है । लगातार हो रहे ऐसी घटना पर अब लोग काफी आक्रोशित है, और इसे रोकने को लेकर अपनी आवाज उठा रहे हैं ।
क्या है पूरा मामला
सुबह जब लोग शौच के लिए निकले तब लोगों ने देखा कि तालाब के समीप कुछ फेका हुआ है । नजदीक जाने पर दो कन्या भ्रूण मृत अवस्था में मिली । जिसके बाद इसकी खबर आग की तरह शहर में फैल गई । लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई । अलबत्ता सदर अस्पताल के बाजू में बने निजी अस्पताल संदेह के घेरे में है । लोगों का कहना है कि अक्सर निजी नर्सिंग होम वाले पैसे के लालच में कन्या भ्रूण हत्या कर फेंक देते हैं । फिलहाल यह मामला जांच का विषय कि यह भ्रूण हत्या किसी निजी नर्सिंग होम में हुआ है या फिर सरकारी अस्पताल में । स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की इस पूरे मामले की जांच करने की मांग की है ।