L19/BOKARO : 15 मार्च को जूनियर विश्व कप कबड्डी विजेता टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी बोकारो के सागर का बोकारो पहुंचने पर जिला कबड्डी संघ ने किया भव्य स्वागत। आने की सूचना खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को पहले से ही हो गयी थी । जिसे लेकर सैंकड़ों प्रशंसक सुबह से ही बोकारो स्टेशन पहुंचने लगे ।
जनशताब्दी एक्सप्रेस बोकारो स्टेशन पहुंची, पूरा स्टेशन भारत माता की जय और बोकारो का लाल सागर जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा। ढ़ोल नगाड़े के साथ सागर का स्वागत किया गया। जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष गोपाल ठाकुर ने फुल का गुच्छा देकर सागर का अभिनंदन किया। खिलाड़ियों ने फूल माला से सागर सागर का स्वागत हुआ।
बोकारो स्टेशन से नया मोड़ होते हुए सर्किट हाउस तक जुलूस निकाला गया। इस दौरान सागर ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सर्किट हाउस में उसके सम्मान में आयोजित समारोह में संघ की ओर से 50 हजार रुपए की राशि देकर सम्मानित किया गया ।
मौके पर कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव बिपिन कुमार सिंह, कोच तेजनारायण, नीरज, संजय, प्रेम प्रकाश, पवन सिंह, चंदू प्रसाद, विक्की, मंजू, धीरज, कृष्ण कुमार सहित सैकड़ों खिलाड़ी और खेल प्रेमी मौजूद रहे।